Answer :
सेवा में,
थानाध्यक्ष महोदय,
सदर थाना, ग्वालियर
विषय- कॉलोनी में बढ़ते अपराध की रोकथाम के संबंध में|
महोदय,
इस पत्र के जरिए मैं आपका ध्यान अपनी कॉलोनी में बढ़ते अपराध की ओर लाना चाहूंती हूं। बीते एक-दो महीने से हमारी कॉलोनी में अपराध बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आए दिन घर में लूटपाट और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं होती रहती हैं| यहां तक कि एक दिन के लिए कही बाहर जाएं तो भी यह डर बना रहता है कि कही कोई अनहोनी ना हो जाए। दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस तरह की स्थिति पहले हमारी कॉलोनी में नहीं थी लेकिन कुछ महीनों में इस तरह की स्थिति बन गई है। कृपया इस समस्या की रोकथाम के लिए जल्द से जल्द कोई बड़ा कदम लें।
सधन्यवाद
भवदीया
शिप्रा सक्सेना
B-20, थाटीपुर ग्वालियर
दिनांक: 20 मार्च 2019
OR
प्रिय मित्र,
सस्नेह नमस्कार,
आशा है तुम्हारे परिवार में सब सकुशल होंगे| तुम्हारे घर आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। अच्छा हुआ कि तुमने ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने घर आने का निमंत्रण भेजा था। यह छुट्टियां मेरी जिंदगी की सबसे खास है। शिमला इतना सुंदर है कि वहां की हर एक चीज मुझे याद आ रही है। मुझे सबसे ज्यादा अच्छा शिमला की मॉल रोड पर आया। चारों तरफ पहाड़ियों से ढका शिमला कितना सुंदर लगता है। मैंने अपने दोस्तों को यहां पर शिमला की सुंदरता के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि मैंने और तुमने कैसे वहां पर खूब मस्ती की। उम्मीद करती हूं कि हम दोनों की मुलाकात जल्द होगी। वैसे तो दिल्ली में इस वक्त काफी गर्मी पड़ रही है लेकिन अभी से तुम्हें यहां आने का न्यौता भेज रही हूं।
सर्दियों में यहां का मौसम अच्छा हो जाता है। तुम अपने पापा-मम्मी के साथ आना। अपना ख्याल रखना।
तुम्हारी दोस्त
शिप्रा सक्सेना
Rate this question :
ब
Hindi (Course B) - Board Papersक
Hindi (Course A) - Board Papersन
Hindi (Course B) - Board Papersद
Hindi (Course B) - Board Papersद
Hindi (Course B) - Board Papersस
Hindi (Course B) - Board Papersआ
Hindi (Course B) - Board Papersआ
Hindi (Course B) - Board Papersव
Hindi (Course B) - Board Papers