Q. 63.6( 76 Votes )
पाठ में ‘टीले’ शब्द का प्रयोग किन संदर्भों को इंगित करने के लिए किया गया होगा?
Answer :
पाठ में टीले शब्द का प्रयोग प्रेमचंद के मार्ग में आने वाली बाधाओं के संदर्भ में किया गया है। नदी के मार्ग में टीले आ जाने पर कुछ नदियां अपना मार्ग बदल लेती हैं और कुछ नदियां उन टीलों को तोड़कर अपना मार्ग बनाती हैं। यहां पर लेखक ने प्रेमचंद के द्वारा समाज की प्रगति के लिए साहित्य सृजन के मार्ग में सामाजिक बाधाओं को टीला बताया है। ये सामाजिक कुरीतियां प्रेमचंद के साहित्य सृजन के मार्ग में बाधा उत्पन्न करती हैं। लेखक प्रेमचंद को इन सामाजिक कुरीतियों पर अपनी लेखिनी से सतत प्रहार करता हुआ पाता है।
Rate this question :


प्रेमचंद के व्यक्तित्व को उभारने के लिये लेखक ने जिन विशेषणों का उपयोग किया है उनकी सूची बनाइये?
NCERT Hindi क्षितिज भाग 1प्रेमचंद के फटे जूते को आधार बनाकर परसाई जी ने यह व्यंग्य लिखा है। आप भी किसी व्यक्ति की पोशाक को आधार बनाकर एक व्यंग्य लिखिए।
NCERT Hindi क्षितिज भाग 1पाठ में आए मुहावरे छांटिए और उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए?
NCERT Hindi क्षितिज भाग 1आपकी दृष्टि में वेश-भूषा के प्रति लोगों की सोच में आज क्या परिवर्तन आया है?
NCERT Hindi क्षितिज भाग 1आपने यह व्यंग्य प्ढ़ा। इसे पढ़कर आपको लेखक की कौन-सी बातें आकर्षित करती हैं?
NCERT Hindi क्षितिज भाग 1पाठ में ‘टीले’ शब्द का प्रयोग किन संदर्भों को इंगित करने के लिए किया गया होगा?
NCERT Hindi क्षितिज भाग 1