Answer :
मिठाईवाला बड़ी ही मधुर और मादक आवाज में गाकर बोलता था- बच्चों को बहलानेवाला खिलौनेवाला। उसकी ये आवाज जिसके भी कानों में पड़ती, वो अपना काम छोड़कर उसे देखने आ जाता| मिठाईवाले की कद-काठी भी अच्छी थी, रंग गोरा था, ज्यादा उम्र भी नहीं थी। 30-32 साल का ही होगा। मिठाईवाले का स्वभाव बहुत विनम्र था। वो बच्चों के साथ उनके अभिभावकों से भी प्यार से बात करता था। 3 पैसे की 2 पैसे में भी दे देता था। वो पैसे कमाने के लिए चीजें नहीं बेचता था। वो बस बच्चों को देखने और उनके साथ खेलने के लिए सामान बेचता था। वह बच्चों की पसंद के हिसाब से हर 6-8 महीने में नई चीजें लेकर आता था। जिससे बच्चों का आकर्षण बना रहे।
Rate this question :
How useful is this solution?
We strive to provide quality solutions. Please rate us to serve you better.