Q. 75.0( 5 Votes )
मुहावरे की बात
नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें उपयुक्त मुहावरे भरने से ही वह पूरा हो सकता है। उन्हें पूरा करने के लिए मुहावरे भी दिए गए हैं। तुम सही मुहावरे से वाकय् पूरे करो।
आग बबूला होना, सकपकाना, दबे पाँव, शामत आना, पीठ ठोकना
क) चोर............घर में घुस आया।
ख) देर से आने पर मम्मी ..............गईं।
ग) सरसराहट की आवाज़ सुनकर अजय................।
घ) ऊधम मचाने पर बच्चों की....................।
ङ) नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की..................।
Answer :
क) चोर दबे पांव घर में घुस आया।
ख) देर से आने पर मम्मी आग बबूला हो गईं।
ग) सरसराहट की आवाज़ सुनकर अजय सकपका गया।
घ) ऊधम मचाने पर बच्चों की शामत आ गई।
ङ) नरेंद्र की जान बचाने पर उसकी मम्मी ने अजय की पीठ ठोंकी।
Rate this question :




क्या होता?
अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता कि इस आदमी से लाली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं।
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
पाठ से
अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों?
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
क्या होता?
अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि “अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?”
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
पाठ से
अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
क्या होता?
अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती?
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
तुम्हारा स्कूल
क) तुम्हारे स्कूल मे जो गतिविधि कराई जाती हो और वह इस तालिका में हो तो उसके सामने सही या गलत का निशान लगाओ।

NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
क्या होता?
अगर नरेंद्र के पास फ़ीस के पैसे न होते?
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3