Q. 14.3( 80 Votes )
कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई हैं?
Answer :
कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना करने के पीछे निम्न कारण हैं| ताकि लम्बे समय तक-
(1) मां का प्यार मिलता रहे।
(2) मां की छत्र-छाया में ही रहे।
(3) मां के इर्द गिर्द ही दुनिया रहे।
(4) दुनिया की हर बुराई से दूर रहे।
(5) मां के आंचल की छांव से कभी बाहर न आए।
Rate this question :
कविता में ‘दिन-रात’ शब्द आया है। ‘दिन-रात’ का विलोम है। तुम ऐसे चार शब्दों के जोड़े सोचकर लिखो जो विलोम शब्दों से मिलकर बने हों। जोड़ों के अर्थ को समझाने के लिए वाक्य भी बनाओ।
NCERT Hindi -वसंत भाग 1नीचे दिए गए शब्दों में अंतर बताओ, उनमें क्या फर्क है?
उन क्रियाओं को गिनाओ जो इस कविता में माँ अपनी बच्ची या बच्चे के लिए करती है?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1तुम्हारी माँ तुम लोगों के लिए क्या-क्या काम करती हैं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियाँ बताई गई हैं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1आशय स्पष्ट करो-
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात।
NCERT Hindi -वसंत भाग 1
कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ क्यों कहा गया है?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई हैं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1