Q. 6 B5.0( 2 Votes )
पता लगाओ
क्रिकेट, फुटबॉल और हॉंकी में कितने-कतने खिलाड़ी होते हैं।
Answer :
क्रिकेट में एक टीम में कुल 11 खिलाड़ी होते हैं। दोनों टीमों के कुल 22 खिलाड़़ियों के बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला जाता है। वहीं, क्रिकेट की तरह फुटबॉल में भी 11 खिलाड़ी होते हैं। जबकि हॉकी में एक टीम में कुल 9 खिलाड़ी होते हैं। इस तरह हॉकी के एक मैच में दोनों टीमों के कुल 18 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला खेला जाता है।
Rate this question :


पता लगाओ
क्रिकेट, फुटबॉल और हॉंकी में कितने-कतने खिलाड़ी होते हैं।
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
खेल और सिनेमा
खेलों पर बनी कुछ फ़िल्मों के बारे में पता लगाओ। उनमें से कुछ फ़िल्मों के नामों और उनमें दर्शाए गए खेलों के नामों को साथ मिलाकर एक सूची बनाओ। कक्षा में उन फ़िल्मों के बारे में बातचीत भी करो।
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
#तुम्हारी बात
अपने जीवन की किसी ऐसी घटना के बारे में बताओ-
1. जब तुम्हारी आँखों में आँसू आए हों।
2. जब तुम अपना दुख-दर्द भूल गए हो।
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
पाठ से
लेखक बैडमिंटन चैंपियन था। उसे हॉकी खेलने की प्रेरणा किससे और कैसे मिली?
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
पता लगाओ
हॉकी से जुड़े शब्दों की सूची बनाओ
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
#तुम्हारी बात
तुम्हें कौन-सा खेल पसंद है? अपने किसी स्थानीय खेल के नियम, खिलाड़ियों की संख्या और सामान के बारे में बताओ।
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3
बिखरा हुआ
उनके बिखरने से क्या-क्या होता है?
NCERT Hindi - दूर्वा भाग 3