Answer :
अपना जीवन सबको प्यारा होता है और प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाए रखने के लिए अनेकों प्रयास करता है| लेकिन सैनिक का जीवन इससे अलग होता है| वह अपने देश के सम्मान और रक्षा के लिए अनेकों चुनौतियों को स्वीकार करके अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार रहता है| अपनी अंतिम सांस तक देश के मान-सम्मान की रक्षा कर उसे शत्रुओं से बचाता है| कवि इस कविता के माध्यम से एक सैनिक की देशभक्ति के बारे में बताकर आम लोगों में देशभक्ति की भावना को भरना चाहता है ताकि राष्ट्र के निर्माण एवं सुरक्षा में वे भी अपना सम्पूर्ण योगदान दे सकें|
OR
अतीत में तोप बहुत शक्तिशाली हुआ करती थी। इस तोप ने बड़े-बड़े सूरमाओं को धूल में मिला दिया था। अनेकों लड़ाइयों में इस तोप ने गोले बरसाए थे| लेकिन अब तोप का अहंकार खत्म हो गया है। आज तोप केवल पर्यटकों को दिखाने, बच्चों के खेलने और चिड़ियाओं की गप-शप का माध्यम बन गई है। अर्थात एक दिन अहंकार और ताकत का अंत अवश्य होता है। इसलिए अपनी शक्ति पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए।
Rate this question :












न
Hindi (Course A) - Board Papersनिम्नलिखित प्रश्न
Hindi (Course A) - Board Papers‘आप चैन की नींद स
Hindi (Course A) - Board Papersन
Hindi (Course B) - Board Papers‘
Hindi (Course B) - Board Papersन
Hindi (Course A) - Board Papersन
Hindi (Course B) - Board Papers