Q. 24.4( 27 Votes )
कई बार एक शब्द सुनने या पढ़ने पर कोई और शब्द याद आ जाता है। आइए शब्दों की ऐसी कड़ी बनाएँ। नीचे शुरुआत की गई है। उसे आप आगे बढ़ाइए। कक्षा में मौखिक सामूहिक गतिविधि के रूप में भी इसे किया जा सकता है-
इडली-दक्षिण-केरल-ओणम्- त्योहार-छुट्टी-आराम -----
Answer :
इडली-दक्षिण-केरल-ओणम-त्योहार-छुट्टी-आराम-नींद-रात-खाना-पानी-नल-बाल्टी-नहाना-कपड़े-साड़ी-बनारसी-पान-चूना-पुताई-दिवाली-पटाखे-दीये-मिट्टी-बारिश-बादल आदि
Rate this question :
घर में बातचीत करके पता कीजिए कि आपके घर में क्या चीजें पकती हैं और क्या चीजें बनी-बनाई बाजार से आती हैं? इनमें से बाजार से आनेवाली कौन-सी चीजें आपके माँ-पिता जी के बचपन में घर में बनती थीं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 2खानपान में बदलाव के कौन से फायदे हैं? फिर लेखक इस बदलाव को लेकर चिंतित क्यों हैं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 2खानपान की मिश्रित संस्कृति से लेखक का क्या मतलब है? अपने घर के उदाहरण देकर इसकी व्याख्या करें?
NCERT Hindi -वसंत भाग 2‘फास्ट फूड’ यानी तुरंत भोजन के नफ़े-नुकसान पर कक्षा में वाद-विवाद करें।
NCERT Hindi -वसंत भाग 2मान लीजिए कि आपके घर कोई मेहमान आ रहे हैं जो आपके प्रांत का पांरपरिक भोजन करना चाहते हैं। उन्हें खिलाने के लिए घर के लोगों की मदद से एक व्यंजन-सूची (मेन्यू) बनाइए।
NCERT Hindi -वसंत भाग 2उन विज्ञापनों को इकट्ठा कीजिए जो हाल ही के ठंडे पेय पदार्थों से जुड़े हैं। उनमें स्वास्थ्य और सफ़ाई पर दिए गए ब्योरों को छांटकर देखें कि हकीकत क्या है।
NCERT Hindi -वसंत भाग 2