Q. 53.8( 26 Votes )
इस अनुमानित बजट को गहराई से पढ़ने के बाद आश्रम के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में क्या-क्या अनुमान लगाए जा सकते हैं?
Answer :
आश्रम के उद्देश्य और कार्यप्रणाली के बारे में निम्नलिखित अनुमान लगाए जा सकते हैं-
(1) आश्रम के लोग हर काम लोग लगन और मेहनत से करें।
(2) किसी भी काम को करने से पहले उसकी सारी तैयारियां कर लें।
(3) सबको उनकी क्षमता और रुचि के अनुसार ही काम मिले।
(4) एक साथ काम करें ताकि उनमें भाई-चारा बना रहे।
(5) एकता में कितनी शक्ति होती है इसको भी बताते की कोशिश की गई है।
Rate this question :
हमारे यहाँ बहुत से काम लोग खुद नहीं करके किसी पेशेवर कारीगर से करवाते हैं। लेकिन गांधी जी पेशेवर कारीगरों के उपयोग में आनेवाले औजार-छेनी, हथौड़े, बसूले इत्यादि क्यों खरीदना चाहते होंगे?
NCERT Hindi -वसंत भाग 2मान लीजिए आपको कोई बाल आश्रम खोलना है। इस बजट से प्रेरणा लेते हुए उसका अनुमानित बजट बनाइए। इस बजट में दिए गए किन-किन मदों पर आप कितना खर्च करना चाहोगे। किन नई मदों को जोड़ना-हटाना चाहेंगे।
NCERT Hindi -वसंत भाग 2