Q. 1 A54.1( 27 Votes )
निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
छोटे भाई ने बड़े भाई साहब के नरम व्यवहार का क्या फ़ायदा उठाया?
Answer :
बड़े भाई का अपने छोटे भाई के प्रति नरम व्यवहार देखकर छोटे भाई ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया और फिर वह अपने बड़े भाई की बातों पर कम ध्यान देने लगा, उसका अपने बड़े भाई के प्रति सम्मान भी कम हो गया| बड़े भाई का डर न रहने के पश्चात उसका अधिक से अधिक वक्त खेल-कूद, पतंग उड़ाने में जाने लगा| अब वह अपनी मर्जी से फैसले लेने लगा और पढ़ाई पर ध्यान कम हो गया|
Rate this question :


निम्नलिखित के आशय स्पष्ट कीजिए-
आँखे आसमान की ओर थीं और मन उस आकाशगामी पथिक की ओर, जो मंद गति से झूमता पतन की ओर चला आ रहा था, मानो कोई आत्मा स्वर्ग से निकलर विरक्त मन से नए संस्कार ग्रहण करने जा रही हो।
NCERT Hindi - स्पर्श भाग 2निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-
बड़े भाई की स्वभावगत विशेषताएँ बताइए?
NCERT Hindi - स्पर्श भाग 2निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-
बड़े भाई साहब ने जि़दगी के अनुभव और किताबी ज्ञान में से किसे और क्यों महत्वपूर्ण कहा है?
NCERT Hindi - स्पर्श भाग 2निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?
NCERT Hindi - स्पर्श भाग 2निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या सलाह देते थे?
NCERT Hindi - स्पर्श भाग 2