Q. 14.4( 52 Votes )
‘बरछी’, ‘कृपाण’, ‘कटारी’ उस जमाने के हथियार थे। आजकल के हथियारों के नाम पता करो।
Answer :
आजकल के हथियार हैं- तोप, मिसाइलें, बंदकू, पिस्तौल, टैंक, एके 47, राइफल, बम, मिराज फाइटर प्लेन आदि|
Rate this question :
‘बरछी’, ‘कृपाण’, ‘कटारी’ उस जमाने के हथियार थे। आजकल के हथियारों के नाम पता करो।
NCERT Hindi -वसंत भाग 1सुभद्रा कुमारी चौहान लक्ष्मीबाई को ‘मर्दानी’ क्यों कहती हैं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को ‘बूढ़ा’ कहकर और उसमें ‘नयी जवानी’ आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1‘किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई।’
(क) इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?
(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1
कविता में किस दौर की बात है? कविता से उस समय के माहौल के बारे में क्या पता चलता है?
NCERT Hindi -वसंत भाग 1लक्ष्मीबाई के समय में ज्यादा लड़कियाँ ‘वीरांगना’ नहीं हुईं क्योंकि लड़ना उनका काम नहीं माना जाता था। भारतीय सेनाओं में अब क्या स्थिति है? पता करो।
NCERT Hindi -वसंत भाग 1