Q. 24.2( 17 Votes )
‘अपने-अपने मौसम की अपनी-अपनी बातें होती हैं’- लेखक के इस कथन के अनुसार यह बताइए कि किस मौसम में कौन-कौन सी चीजें विशेष रूप से मिलती हैं?
Answer :
गर्मी— इस मौस में आम, केला, अंगूर, संतरा, तरबूज, अनार, ककड़ी, खीरा, खरबूज, तरबूज, गन्ने का रस, लौकी आदि ठंडी चीजें मिलती हैं।
सर्दी— इस मौसम में सेब, अमरूद, केला, चाय, कॉफी, गोभी, मटर आदि खाने—पीने का सामान बिकता है।
बारिश— इस मौसम में भी अमरूद, खीरा, ककड़ी, केला, नाशपती, लीची आदि फल मिलने लगते हैं।
Rate this question :
नीचे दी गई पंक्तियों पर ध्यान दीजिए-
जरा-सी कठिनाई पड़ते
अनमना-सा हो जाता है।
सन-से सफ़ेद
• समानता का बोध कराने के लिए सा, सी, से का प्रयोग किया जाता है। ऐसे पाँच और शब्द लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
NCERT Hindi -वसंत भाग 2
घर पर होनेवाले उत्सवों/समारोहों में बच्चे क्या-क्या करते हैं? अपने और अपने मित्रों के अनुभवों के आधार पर लिखिए।
NCERT Hindi -वसंत भाग 2‘अपने-अपने मौसम की अपनी-अपनी बातें होती हैं’- लेखक के इस कथन के अनुसार यह बताइए कि किस मौसम में कौन-कौन सी चीजें विशेष रूप से मिलती हैं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 2इस कहानी में कई बार ऋण लेने की बात आपने पढ़ी। अनुमान लगाइए किन-किन परिवारिक परिस्थितियों में गांव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा और यह उन्हें कहां से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए।
NCERT Hindi -वसंत भाग 2लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-किन बातों की याद आ जाती हैं?
NCERT Hindi -वसंत भाग 2आपने इस कहानी में महीनों के नाम पढ़े, जैसे-क्वार, आषाढ़, माघ। इन महीनों में मौसम कैसा रहता है, लिखिए।
NCERT Hindi -वसंत भाग 2दादी माँ के स्वभाव का कौन-सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है और क्यों?
NCERT Hindi -वसंत भाग 2दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थित खराब क्यों हो गई थी?
NCERT Hindi -वसंत भाग 2