Answer :
क्षेत्र-नोएडा
दिनांक 26/2/2019
श्रीमान,
पुलिस निरीक्षक महोदय
थाना ‘अ-ब-स’
महोदय,
निवेदन है कि गत 25 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 1 लाख रुपए और जेवर चोरी हो गए। जब तक हमारी नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे। इसलिए हम उन्हें देख नहीं पाए। वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है।
आप कृपया इसकी छानवीन ठीक से करने की कोशिश करें क्योंकि मेरे घर से धन और जेवर चोरी हुए हैं जोकि मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थे| ये संसाधन मेरे द्वारा कड़ी मेहनत करके अर्जित किये गए थे|
श्रीमान् अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।
भवदीय
अ-ब-स
अथवा
सी-76, पांडव नगर, नोएडा
दिनांक : 24.02.2019
सेवा में,
महानिदेशक,
सूचना मंत्रालय,
नई दिल्ली
महोदय,
टीवी हमारे मनोरंजन का मुख्य साधन बन गया है। मनोरंजन के अलावा इससे कई ज्ञानवर्धक बातें भी सीखने को मिलती हैं। पिछले कुछ दिनों से टीवी पर कई नए ऐतिहासिक धारावाहिक शुरू हुए हैं। एक दर्शक होने के नाते मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये एक अच्छी पहल है।
इससे दर्शकों को देश-दुनिया के इतिहास के बारे में जानने को मिलता है। हम आपकी इस पहल की प्रशंसा करते हैं।
निवेदन है कि ऐसे ही ऐतिहासिक धारावाहिक आगे भी प्रसारित करते रहें।
धन्यवाद
भवदीय
अ ब स
Rate this question :


ब
Hindi (Course B) - Board Papersक
Hindi (Course A) - Board Papersन
Hindi (Course B) - Board Papersद
Hindi (Course B) - Board Papersद
Hindi (Course B) - Board Papersस
Hindi (Course B) - Board Papersआ
Hindi (Course B) - Board Papersआ
Hindi (Course B) - Board Papersव
Hindi (Course B) - Board Papers