Answer :
सेवा में,
मुख्य विद्युत अधिकारी,
बिजली विभाग, नोएडा
महोदय,
मेरा नाम राकेश मेहरा है और मैं सेक्टर 52 में रहता हूं। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि कि हमारे इलाके में घंटों तक बिजली नहीं आती। हम पिछले एक वर्ष से शिकायत कर रहे हैं लेकिन इसका कोई स्थाई निवारण नहीं हो सका।
शाम के समय तो कभी भी नियमित रूप से बिजली नहीं आती। रात को अगर बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है की उससे बत्ती, पंखे कुछ भी नहीं चल पाते।
हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं कि बिजली की इस समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कृपा करें। आपकी इस कृपा के लिए हम आपके आभारी होंगे।
भवदीय
अ—ब—स
अथवा
सेवा में,
परिवहन अधिकारी,
परिवहन विभाग, दिल्ली
महोदय,
मेरा नाम शिवम गुप्ता है। मैं आपसे बताना चाहता हूं कि 5 अप्रैल को मैंने सुबह 8 बजे 492 नंबर की बस पकड़ी थी। बस से उतरते समय उसमें मेरा बैग छूट गया।
उस बैग में मेरा आवश्यक सामान था। जिसमें घड़ी, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज शामिल हैं। साथ ही उस बैग में कुछ पैसे भी थे|
आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे सामान का पता लगाएँ। अगर आपको बैग मिल जाता है तो 4578XXXXX फोन नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। आपकी इस कृपा के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा|
भवदीय
अ—ब—स
Rate this question :




ब
Hindi (Course B) - Board Papersक
Hindi (Course A) - Board Papersन
Hindi (Course B) - Board Papersद
Hindi (Course B) - Board Papersद
Hindi (Course B) - Board Papersस
Hindi (Course B) - Board Papersआ
Hindi (Course B) - Board Papersआ
Hindi (Course B) - Board Papersव
Hindi (Course B) - Board Papers